-->
5 New Rules of UP Police : You must Know

5 New Rules of UP Police : You must Know

 


यूपी पंचायत चुनाव को लेकर ज्वाइन्ट पुलिस कमिश्नर पीयूष मोर्डिया ने कई नए नियम लागू किए है, इनमे से मुख्य नियम ये है -

  1. शहर में धारा 144 लागू कर दी है। इसके तहत कई निर्देश दिये गये हैं। इसमें ही लिखा गया है कि बिना ID के Cyber Cafe   में किसी का प्रवेश हुआ तो कैफे मालिक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी। 
  2. बिना अनुमति के कोई जुलूस नहीं निकाला जायेगा। 
  3. साथ ही पांच से अधिक लोग समूह में नहीं निकलेगे। 
  4. रात 10 बजे से सुबह छह बजे के बीच तेज आवाज वाले माइक व लाउडस्पीकर का प्रयोग नहीं किया जाएगा । 
  5. कहीं भी दीवार व धार्मिक स्थान पर किसी तरह के पोस्टर नहीं लगाये जायेंगे। 
  6. यह आदेश 5 मई तक प्रभावी रहेगा।

2 Responses to "5 New Rules of UP Police : You must Know"