-->
लखनऊ में लगने जा रहा 35 घंटो का Lockdown

लखनऊ में लगने जा रहा 35 घंटो का Lockdown


लखनऊ समेत पूरे उत्तर प्रदेश में 35 घंटो का Lockdown लगाया गया है, ये Lockdown शनिवार रात 8 बजे से शुरू हो कर सोमवार की सुबह 7 बजे तक रहेगा. साथ ही इस Lockdown की अवधि में Nagar Nigam पूरे शहर में Sanitization का अभियान चलाएगा. 

इस Lockdown के दौरान निम्नलिखित कार्यों की अनुमति रहेगी :

1- श्रमिकों को उनके कार्यस्थलों पर आवाजाही की अनुमति दी जाएगी।

 2- शनिवार रविवार को सभी शादियां बंद स्थानों के अंदर 50 व्यक्तियों के प्रतिबंध और खुले स्थानों पर 100 व्यक्तियों के साथ मास्क, सामाजिक दूरी और सैनिटाइजर के उपयोग और एसओपी के अनुसार अन्य सावधानियों के साथ की अनुमति होगी.

3- सभी परीक्षाओं जैसे NDA आदि की अनुमति दी जाएगी और परीक्षार्थियों और उम्मीदवारों का ID Card , Pass के तौर पर मान्य होगा । 

4- सार्वजनिक परिवहन को विशेष रूप से राज्य परिवहन की बसों में 50% क्षमता के साथ चलने की अनुमति दी जाएगी।

 5 - अंतिम संस्कार के लिए अंतिम संस्कार की सेवाओं में या 20 व्यक्तियों तक की अनुमति दी जाएगी। 

0 Response to "लखनऊ में लगने जा रहा 35 घंटो का Lockdown "

Post a Comment