-->
[Uniform Scam] क्या आपको भी कोई स्कूल उनके यहाँ से Uniform ख़रीदने पर बाध्य करता है?

[Uniform Scam] क्या आपको भी कोई स्कूल उनके यहाँ से Uniform ख़रीदने पर बाध्य करता है?

 

School Selling Uniform Lucknow School Uniform Scam

लखनऊ के एक निजी स्कूल का एक विडीओ सोशल मीडिया पर चर्चा में है, इस विडीओ में Classroom में School की Uniform बेची जा रही है, साथ ही दावा किया जा रहा है की Parents को स्कूल से Uniform ख़रीदनी होगी. 

Viral Video में दावा किया जा रहा है की ये Video वृंदावन के जाने माने स्कूल लखनऊ पब्लिक स्कूल्स एंड कॉलेजेस (एसपी सिंह ग्रुप) का  है. हालाँकि स्कूल प्रशासन ने इस Video को Fake बताते हुए स्कूल की छवि को ख़राब करने की साज़िश बताई है.



दरसल UP सरकार ने 2018 में क़ानून बना कर स्कूल परिसर के अंदर किसी भी प्रकार की व्यवसायिक गतिविधियों पर पूरी तरह से रोक लगाई हुई है, साथ ही बताया गया है कि अभिभावक को किसी एक निश्चित जगह से सामान खरीदने के लिए भी बाध्य नहीं किया जा सकता है.


0 Response to "[Uniform Scam] क्या आपको भी कोई स्कूल उनके यहाँ से Uniform ख़रीदने पर बाध्य करता है?"

Post a Comment