
स्कूल खोलने को लेकर सरकार का एक और बड़ा फ़ैसला
लखनऊ, कानपुर, वाराणसी समेत उत्तर प्रदेश में कोरोना अपने पैर फिर से पसार रहा है, परंतु सरकार व प्रशासन इस को हल्के में ले रहे है, एसा ही कुछ नज़र आ रहा है सरकार के एक फ़ैसले में जिसमें 1 April 2021 से Pre School खोलने के आदेश दिए गए है. यानी की LKG, UKG, Kinder Garden जैसी छोटी classes में पढ़ने वाले बच्चों के लिए अब स्कूल खोल दिए है.
लखनऊ की एक प्री स्कूल association ने तो ये भी दावा किया है कि उनके पास 100% Parents की हामी है जो कि अपने बच्चों को स्कूल भेजना चाहते है, वही दूसरी तरफ़ The Lucknow Express को लगातार एसे Parents के Call व Message आ रहे है जो बता रहे है की उनके बच्चों को ज़बरदस्ती स्कूल बुलाया जा रहा है और उनके न जाने पर उनको Exam न देने की धमकी दी जा रही है.
हालाँकि प्री स्कूल खोलने के कुछ नियम सरकार द्वारा बनाए गए है -
- Classes सिर्फ़ डेढ़ घंटे की एक शिफ्ट होगी।
- एक दिन में दो shift चलेगी
- अभिभावकों की लिखित सहमति पर बच्चों को बुलाया जाएगा।
- एक Class में सिर्फ़ 10 बच्चे होंगे।
- स्कूल को daily सैनिटाइज किया जाएगा
- स्कूल में पर्याप्त मास्क, ग्लव्स, सैनिटाइजर, फेस कवर की व्यवस्था की जाएगी.
Jab tak sabhi baccho ka vaccination na ho Jaye tab tak school kholana half vahi hogi,parents se writenw consult Lene Ka MATLAB hai , school aur govt apani responcebillity parents ke upar thopana chahate hai,bus kewal fees deposit hoti rahe baccho ki life se khilvad karana chahate hai kya.
ReplyDelete