-->
सबसे पहली कार्यवाई बाराबंकी में, हटाई गई बीच सड़क बनी मजार

सबसे पहली कार्यवाई बाराबंकी में, हटाई गई बीच सड़क बनी मजार

Barabanki news Lucknow news mazar shifted Lucknow express news

हाईकोर्ट की इजाजत मिलने के बाद उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ की सरकार अतिक्रमण को लेकर सख्त हो गई है. सरकार ने सड़क किनारे ऐसे धार्मिक स्थलोंको हटाने के आदेश दे दिए हैं जो अतिक्रमण की जद में आते हैं. राज्य सरकार ने इस संबंध में सभी जिलाधिकारियों को निर्दश भेज दिए हैं और 14 मार्च तक रिपोर्ट मांगी गई है. इसी क्रम में यूपी के बाराबंकी जिले के फतेहपुर कस्बे में रविवार को एक मजार को हटा दिया गया जो सड़क के बीचों बीच बनी हुई थी.

हाईकोर्ट और राज्य सरकार के आदेश के बाद अब जिला प्रशासन ने भी अतिक्रमण को लेकर तेजी दिखानी शुरू कर दी है. रविवार को बाराबंकी में अतिक्रमण हटाने का काम शुरू हुआ और सबसे पहले सड़क के बीच में बनी एक मजार और उसी के साथ पकरिया के पेड़ को हटाया गया.

दूसरी जगह शिफ्ट होगी मजार

प्रशासन ने पहले वहां के निवासियों से बात की और सबकी मंजूरी के बाद ही जेसीबी से मजार को हटाने का काम शुरू हुआ. किसी भी तरह की अप्रीय घटना से बचने के लिए प्रशासन की तरफ से भारी पुलिस बल तैनात किया गया था. मजार को अब दूसरी जगह पर शिफ्ट किया जाएगा. जानकारी के अनुसार अब मजार को शहर के ईदगाह मैदान में शिफ्ट किया जाएगा. हालांकि अभी मजार के ढाचे को ही रखा गया है बाद मे उसे दफनाने का काम किया जाएगा. बताया जा रहा है कि पिछले कई दशकों से यह मजार सड़क के बीचों बीच बनी हुई थी जिससे रोजाना घंटो जाम की समस्या होती थी.

1 Response to "सबसे पहली कार्यवाई बाराबंकी में, हटाई गई बीच सड़क बनी मजार"

  1. Do the orders of the court cover religious places built inside public parks? If so, does the government plan to move these also?

    ReplyDelete