
एसा क्या हुआ जो कोर्ट ने सीधे DM को दी चेतावनी
हाईकोर्ट की लखनऊ पीठ ने अवमानना के मामले में रायबरेली के जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव को फटकार लगाई कि उन्होंने अदालत के आदेश को बहुत ही हल्के में लिया है।
कोर्ट ने कहा कि आजकल न्यायपालिका के आदेशों को हल्के में लेने का फैशन हो गया है। सख्त नाराजगी जताते हुए कहा कि यदि आदेश का अनुपालन कर रिपोर्ट प्रेषित नहीं की जाती है तो 23 अप्रैल को डीएम को स्वयं अदालत में हाजिर होकर स्पष्टीकरण देना होगा कि क्यों न उनके खिलाफ अवमानना के आरोप तय कर दिए जाएं।
न्यायामूर्ति चंद्र धारी सिंह ने यह आदेश कमला नेहरू एजूकेशनल सोसायटी, रायबरेली की ओर से दाखिल अवमानना याचिका पर पारित किया।
Source- Amar Ujala
0 Response to "एसा क्या हुआ जो कोर्ट ने सीधे DM को दी चेतावनी "
Post a Comment