-->
एसा क्या हुआ जो कोर्ट ने सीधे DM को दी चेतावनी

एसा क्या हुआ जो कोर्ट ने सीधे DM को दी चेतावनी

Lucknow news Lucknow express the Lucknow express DM warning  court warns DM DM not taking court seriously  defamation against District magistrat

हाईकोर्ट की लखनऊ पीठ ने अवमानना के मामले में रायबरेली के जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव को फटकार लगाई कि उन्होंने अदालत के आदेश को बहुत ही हल्के में लिया है। 

कोर्ट ने कहा कि आजकल न्यायपालिका के आदेशों को हल्के में लेने का फैशन हो गया है। सख्त नाराजगी जताते हुए कहा कि यदि आदेश का अनुपालन कर रिपोर्ट प्रेषित नहीं की जाती है तो 23 अप्रैल को डीएम को स्वयं अदालत में हाजिर होकर स्पष्टीकरण देना होगा कि क्यों न उनके खिलाफ अवमानना के आरोप तय कर दिए जाएं। 

न्यायामूर्ति चंद्र धारी सिंह ने यह आदेश कमला नेहरू एजूकेशनल सोसायटी, रायबरेली की ओर से दाखिल अवमानना याचिका पर पारित किया।

Source- Amar Ujala 

0 Response to "एसा क्या हुआ जो कोर्ट ने सीधे DM को दी चेतावनी "

Post a Comment