-->
लखनऊ : सिर्फ़ एक नट ने बचा ली 35 लोगों की जान

लखनऊ : सिर्फ़ एक नट ने बचा ली 35 लोगों की जान

UP Bus Accident , UPSRTC Bus accident , Lucknow News , Lucknow Express


यूपी में एक बार फिर एक बहुत बड़ा हादसा होने से टल गया, सरकारी बाबुओं के लापरवाई और काम न करने के रवैए के चलते कल 35 लोगों की जान जा सकती थी.

दरसल देवरिया डिपो से लखनऊ के लिए निकली बस (यूपी 53 सीटी 2856) के पिछले पहिए के 8 में से 7 बोल्ट के नट रास्ते में ही गिर गए। और पूरे के सफर में Driver को इसकी भनक तक नहीं लगी। गनीमत रही कि कोई हादसा नहीं हुआ। 

आलमबाग बस अड्डे पर शुक्रवार सुबह करीब 7:30 बजे 30 सवारियों को लेकर बस कानपुर के लिए निकली। इस दौरान अन्य यात्रियों और चालकों व परिचालकों ने बिना नट के बस को जाते देखा तो शोर मचाकर चालक को इशारा किया। आनन-फानन बस से उतरकर सवारियों ने नजारा देखा तो दंग रह गए। बस के पिछले पहिए के आठ नट-बोल्ट में से छह नट गिर चुके थे। ये बस देवरिया से बीते बृहस्पतिवार शाम को 35 सवारियों को लेकर लखनऊ के लिए निकली थी। कार्यशाला कर्मियों का मानना है कि फिटनेस के दौरान सही से जांच नहीं की गई। छह नट ढीले होने के कारण बीच रास्ते गिर गए। बस में 35 यात्रियों की आधिकारिक पुष्टि तो नहीं हो सकी, पर बस का पिछला पहिया निकल जाता तो बड़ा हादसा हो सकता था।

मामले की ख़बर आला अधिकारीयो को दी गई है, साथ ही मामले में किसकी ग़लती है ये भी देखा जा रहा है.

1 Response to "लखनऊ : सिर्फ़ एक नट ने बचा ली 35 लोगों की जान"

  1. इसमे सरकारी बाबू की लापरवाही कहाँ से आ गयी, बाबू नट बोल्ट देखने नही जाएगा, ये लापरवाही कार्यशाला के तकनीकी लोगों की है

    ReplyDelete