-->
आबकारी अधिनियम जारी : शराब पीने वाले आँख खोल के पढ़ ले ये ख़बर

आबकारी अधिनियम जारी : शराब पीने वाले आँख खोल के पढ़ ले ये ख़बर

UP Wine rules how much wine I can purchase in Up

उत्तर प्रदेश में अब तय मात्रा से ज़्यादा शराब एक साथ ख़रीदने पर सज़ा का प्रावधान लागू कर दिया गया है. यानी अगर किसी ने तय मात्रा से ज़्यादा शराब ख़रीदी तो उसपर करवाई होगी.

क्या है तय मात्रा?

  1. देशी शराब 5 बोतल (200ml)
  2. भारत मे बनी अंग्रेजी शराब 1.5लीटर 
  3. विदेश में बनी अंग्रेजी शराब 2 लीटर
  4. बियर 6 लीटर 




नए क़ानून के मुताबिक़ इस मात्रा से ज़्यादा शराब एक साथ ख़रीदने पर 3 वर्ष तक की सज़ा या फिर 2 हज़ार रुपए के दंड का भी प्रावधान किया गया है.

घर में शराब रखने के लिए लेना होगा लाइसेंस-

घर में शराब रखने के लिए अब तक किसी तरह का लाइसेंस नहीं लेना होता था, लेकिन इस बार नई आबकारी नीति में एक निर्धारित मात्रा से अधिक शराब रखने के लिए 12000 का लाइसेंस लेना होगा. वहीं सिक्योरिटी डिपॉजिट के रूप में 51000 जमा करना होगा. 







0 Response to "आबकारी अधिनियम जारी : शराब पीने वाले आँख खोल के पढ़ ले ये ख़बर "

Post a Comment