
लखनऊ में पहली बार सामने आया एसा मामला ,बुज़ुर्गों को करते है ज़्यादातर target
लखनऊ में गोमती नगर के विजयंत खंड से एक अनोखा मामला सामने आया है , यहाँ रहने वाले एक बुजुर्ग व्यक्ति के मोबाइल पर पहले एक अज्ञात नंबर से Whatsapp Video Call आई। उन्होंने अब Call उठाई तो दूसरी तरफ़ एक लड़की बिना कपड़ों के Bed पर लेती थी , जिसको देख बुजुर्ग ने तुरंत Call काट दी और नम्बर Block कर दिया ।
परंतु मामला यहीं नहीं ख़त्म हुआ , ये तो बस शुरुआत थी , इसके बाद अलग-अलग नंबरों से लोगों के फ़ोन आने लगे , कोई Cyber Crime से तो कोई अन्य व्यक्ति बन कर युवती के साथ उनका अश्लील वीडियो बना लेने की बात कहते हुए धमकाने लगा , साथ ही कुछ Screenshots भेज कर Blackmail करने लगा और पांच लाख रुपये की मांग करने लगा.
जिसके बाद परिवार ने बदनामी के डर से 86,200 रुपये उसके बताए नंबर पर ऑनलाइन ट्रांसफर कर दिए।
परंतु इसके बाद भी Blackmailer लगातार कॉल कर और पैसों की demand करने लगा जिसे परेशान होकर परिवार ने गोमती नगर थाने में अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। इस ख़बर को अपने माँ बाप व बच्चों से ज़रूर share करे और ख़बर को Like करना न भूले
0 Response to "लखनऊ में पहली बार सामने आया एसा मामला ,बुज़ुर्गों को करते है ज़्यादातर target "
Post a Comment