
लड़कीयो के कपड़ों पर जारी Notice पर क्या कहना है Lucknow University का?
कल से Social Media पर एक ख़बर तेज़ी से Viral हो रही है जिसमें Lucknow University के Notice Board पर लगी एक Notice को दिखा कर दावा किया जा रहा है की अब अगर लड़कियाँ घुटने से ऊपर कोई भी Dress पहन के यूनिवर्सिटी परिसर के अंदर दिखी तो उनसे 100 रुपए का जुर्माना वसूला जाएगा, इसमें ये भी लिखा था कि Mini Skirt, Hot Pants आदि छोटे कपड़े पहन ने पर चालान किया जाएगा.
इस ख़बर के बाहर आते ही Social Media पर लोगों ने इस ख़बर को हाथ हाथ लिया और ख़बर की असलियत जाने बिना इसको Share Like करने लगे.इसके साथ ही कुछ Portals ने भी इस ख़बर को चला कर आग में घी डालने का काम किया
The Lucknow Express के पास भी ये ख़बर आज सुबह आइ जिसपर हमने University के प्रोवोस्ट डॉ. भुवनेश्वरी भारद्वाज से बात की, उन्होंने बताया की ये सिर्फ़ और सिर्फ़ university को बदनाम करने के लिए किसी की शरारत है, लखनऊ यूनिवर्सिटी की तरफ़ से एसा कोई भी नोटिस जारी नहीं किया गया है.
उन्होंने बताया कि Viral हो रही तस्वीर में Notice Board तो University का ही है मगर Notice को हाथ से लिखा गया है जबकि University का official Notice हमेशा Computer Typed होता है और Stamp व Signature के साथ ही लगाया जाता है.
Fact check में Lucknow University द्वारा लड़कीयो के Mini Skirt और shorts पहनने पर लगाए जाने वाले Fine की ख़बर को 100% ग़लत पाया गया है. आप सभी से प्रथना है की इस ख़बर को अधिक से अधिक Like व Share करे ताकि लखनऊ की शान Lucknow University को बदनाम करने की ये साज़िश विफल की जा सके.
0 Response to "लड़कीयो के कपड़ों पर जारी Notice पर क्या कहना है Lucknow University का?"
Post a Comment