-->
लखनऊ के इस पॉश इलाक़े में पकड़ी गई Factory से इलाक़े के कुछ लोग Shock में गए

लखनऊ के इस पॉश इलाक़े में पकड़ी गई Factory से इलाक़े के कुछ लोग Shock में गए

Lucknow News  Lucknow duplicate condom factory Lucknow health  Lucknow Alambagh raid condom factory Lucknow


लखनऊ से बीती रात एक हैरान करने वाली ख़बर सामने आइ, जिसने यक़ीनन बहुत से लोगों की नींद ख़राब कर दी है, दरसल लखनऊ के Alambagh , मानकनगर (RamNagar) स्थित Balaji Complex में गुरुवार को बड़ी मात्रा में पुलिस ने नक़ली गर्भ निरोधक गोलियाँ(Pills) , कंडोम (Condom) व अन्य सामान पकड़े है।

चिंता की बात ये है की पकड़ा गया duplicate सामान कोई छोटे मोटे Brand का नहीं बल्कि बड़े Brands का नाम इस्तमाल कर के बनाया और बेचा जा रहा था, साथ ही कुछ बड़े कम्पनी के मिलते हुए नामो का इस्तमाल कर के भी समान बनाया जा रहा था। एक बड़ी Company ने शक होने के बाद बुधवार को पुलिस में Report लिखवाई थी जिसके बाद गुरुवार को पुलिस और FSDA की एक टीम ने छापा मार सामान पकड़ा है। पकड़ी गई Factory के पास कोई Licence या Order नहीं है।

Experts के मुताबिक़ इस प्रकार के duplicate Condom STD (Sexually Transmitted Disease) को तो बढ़ावा देता ही है साथ ही जो लोग Sex के बाद गर्भ निरोधक गोली खाकर अनचाहे गर्भ से बचना चाहते होंगे उनपर ये Duplicate Pills असर नहीं कर पा रही होगी। 

फ़िलहाल Condom बनाने वाली इस Factory को Seal कर पुलिस अपनी कार्यवाई कर रही है। मगर सोचने की बात ये है की लखनऊ जैसे बड़े शहर के पॉश इलाक़े में जब इस प्रकार का धंधा चल सकता है तो यूपी के गाँव में क्या हाल होगा, इस प्रकार के जाली सामान के वजह से ही UP Sarkaar की परिवार नियोजन योजनाए धारी की धारी राह जाती है।

0 Response to "लखनऊ के इस पॉश इलाक़े में पकड़ी गई Factory से इलाक़े के कुछ लोग Shock में गए "

Post a Comment