
जानिए कब से खुलेंगे उत्तर प्रदेश के स्कूल
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा कक्षा 6 से 8 Class तक के सभी स्कूल अगले दस दिनों में खोलने के निर्देश दिए है। इस घोषणा के बाद छात्रों और स्कूल संचालकों में खुशी की लहर है। बता दें कि Class 9 से 12 तक की कक्षाएं पहले से ही संचालित की जा रही हैं।
Highlights:
- Class 6 से 8 तक के छात्रों के लिए स्कूल खुलने जा रहे है।
- अगले 10 दिनो के अंदर स्कूल खोलने के निर्देश।
- सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक चलेगी Classes।
- एक Class में 20 से ज़्यादा बच्चों को नहीं बैठाया जाएगा।
- Parents से लिखित letter लेकर ही आ सकेंगे स्कूल।
- बाक़ी के निर्देश जल्द जारी किए जायेंगे।
0 Response to "जानिए कब से खुलेंगे उत्तर प्रदेश के स्कूल "
Post a Comment