
लखनऊ के इन 13 इलाक़ों में आज से चलेगा विशेष सफ़ाई अभियान
लखनऊ नगर निगम आज से इन 13 इलाक़ों में विशेष सफ़ाई अभियान चलने जा रही है -
- राजाराम मोहन राय,
- विक्रमादित्य,
- हजरतगंज-रामतीरथ,
- महात्मा गांधी,
- मशकगंज-वजीरगंज,
- बाबू बनारसी दास,
- जेसी बोस,
- नजरबाग,
- लालकुआं,
- बशीरतगंज-गनेशगंज,
- रानी लक्ष्मी बाई,
- मौलवीगंज व
- गोलागंज।
नगर आयुक्त अजय द्विवेदी ने बताया कि अभियान के दौरान खाली प्लॉटों से भी कूड़ा हटाया जाएगा। हर वार्ड में एक मलिन बस्ती को चिह्नित कर विशेष सफाई कराई जाएगी। पार्क व नालियों की भी सफाई की जाएगी। चिह्नित पड़ाव स्थलाें के अलावा जो पड़ाव स्थल होंगे उनको समाप्त किया जाएगा। नए पोर्टेबल कॉम्पैक्टर लगाए जाने के लिए स्थल भी चिह्नित किए जाएंगे।
Raja raam Mohan Roy marg per jo log khade hokar urine karte unka bhi kuch kijiye near raj apartment
ReplyDelete