
Mysterious House of Lucknow in Jankipuram
लोग इस बारे में अंधविश्वास से जुड़ी बातें कर रहें हैं। पुलिस के पास भी फिलहाल लोगों के बीच हो रही चर्चाओं के अलावा बताने को कुछ नहीं है। उधर, परिवार लगातार परेशान है। मूल रूप से केरल की रहने वाली आरती सिंह का कहना है कि उनका परिवार पिछले 27 सालों से यहां रह रहा है। शादी के बाद वह खुद 12 साल से यहां हैं। परिवार में आरती, उनके पति, बेटी और 80 वर्षीय बुजुर्ग सास हैं। यह मकान परिवार ने खुद बनवाया था। उनके मुताबिक इतने वर्षों में उन्हें यहां कभी कोई परेशानी नहीं हुई लेकिन इधर 10-12 दिनों से सुनाई पड़ रहीं रहस्यमयी आवाजों ने सबको परेशान कर दिया है। आरती और उनके पति दोनों दिन भर काम के सिलसिले में बाहर रहते हैं। ऐसे में घर पर सास और बच्ची ही रह जाते हैं। आरती सिंह की सास हार्ट पेशेंट भी हैं। इस दौरान आवाजें कभी भी शुरू हो जाती हैं। इन आवाजों की वजह से परिवार खौफ के साये में जी रहा है।
पुलिस ने की जांच पड़ताल में हाथ ख़ाली
आरती सिंह का आरोप है कि कुछ पुलिसकर्मियों ने भी उनसे अंधविश्वास की बातें कहीं। उनका कहना था कि पड़ोस में किसी दारोगा का मकान था। उसमें किसी ने आत्महत्या कर ली थी। आरती सिंह के मुताबिक उन्हें पूजा-पाठ कराने की सलाह भी दी गई। उन्होंने कहा कि उन्हें समझ नहीं आ रहा कि इन परिस्थितियों में क्या करें।
May be somethng super natural, did police heard the voice when they were interogating
ReplyDelete