
Budget 2021 in just 30 Points
बजट 2021-22 Highlights
- जल जीवन मिशन के लिए 2.87 लाख करोड़ खर्च किये जायेंगे
- पुराने वाहनों के लिए स्क्रेप पॉलिसी आएगी
- अर्बन जन जीवन मिशन लॉन्च किया जाएगा
- कोविड वेक्सीन के लिए 35 हजार करोड़ खर्च होंगे
- 15 सालो के बाद कॉमर्शियल वाहनों के टेस्ट जरूरी
- 2 दूसरी कोरोना वेक्सीन जल्दी ही आ रही है
- सभी लोगो को साफ पानी मुहैया कराना सरकार का लक्ष्य
- स्वास्थ्य का बजट 2.3 लाख करोड़
- देश मे 7 मेगा टेक्ष्टाइल पार्क का निर्माण किया जाएगा
- 112 जिलों में पोषण अभियान को और मजबूत बनाया जाएगा
- सभी जिलों में इंटीग्रेटेड लेब का निर्माण किया जाएगा
- 17 नए पब्लिक हेल्थ यूनिट खुलेंगे। ऑटोमेटेड फिटनेश सेंटर बनाये जाएंगे
- पूंजीगत खर्च 4.39 लाख करोड़
- 3500 किमी नए NH का निर्माण किया जाएगा
- देश मे नए इकोनॉमिक कॉरिडोर बनेंगे
- बंगाल में कॉरिडोर के लिए 25 हजार करोड़, NHAI में विदेशी निवेश लाएंगे
- प्रदूषण से लड़ाई के लिए 3 हजार करोड़ रुपये
- 32 एयरपोर्ट का होगा निर्माण, नई राष्ट्रीय रेल योजनाएं बनेगी
- 2022 तक 11 हजार किमी सड़क बनवाएंगे
- 5 ट्रिलीयन डॉलर इकोनॉमी का लक्ष्य
- बिजली से चलने वाली ट्रेनें 72% बढ़ाई जाएगी
- सड़क परिवहन मंत्रालय को 1.18 हजार करोड़
- 27 शहरों में मेट्रो रेल का विस्तार होगा
- 75 साल से ज़्यादा senior citizen को इनकम टैक्स में छूट,
- पेन्शन से होने वाली आय पर टैक्स नही,
- 2021-22 में राजकोषीय घाटा जीडीपी का 6.8% होने का अनुमान है।
- इनकम टैक्स स्लैब मे कोई बदलाव नही हुआ
- पेट्रोल पर 2.5 रूपए का कृषि सेस , डीजल पर 4 रूपए का कृषि सेस
- Fuel के Excise Duty में कटौती
- Insurance sector मे 74% fdi को मंजुर
0 Response to "Budget 2021 in just 30 Points"
Post a Comment