-->
Whatsapp पर Forward हो रहा Message क्या सही है?

Whatsapp पर Forward हो रहा Message क्या सही है?


 क्या नए Strain वाले कोरोना मरीज़ मिल रहे है लखनऊ में?

Social मीडिया और Whatsapp पर बीते 4 दिनो से एक message forward हो रहा है जिसमें दावा किया जा रहा है की "Corona का new Strain लखनऊ पहुँच गया है और मानसरोवर कालोनी और संत विहार कालोनी LDA को पूरी तरह सील कर दिया गया है" आपको बता दे की ये ख़बर पूरी तरह से ग़लत है Fake है, एसा कोई भी मामला लखनऊ में नहीं सामने आया है। 





इस message के साथ साथ एक Video भी forward किया जा रहा है जिसमें कुछ अधिकारी Loud Speaker से लोगों को घर के अंदर रहने व कोई भी सामान राशन प्रशासन द्वारा दिए जाने कि घोषणा कर रहे है। जब हमारे द्वारा इस विडीओ की सच्चाई का पता लगाया गया तो ये Video मेरठ का पाया गया, साथ ही Announcement कर रहे अधिकारी भी मेरठ नगर निगम के पाए गए।


आपको बता दे की जो नए containment Zone बनाए भी जा रहे है वो पुराने Strain से मिले मरीज़ों के ही है। कृपया एसी ख़बरों से बचे और Share भी ना करे।

0 Response to "Whatsapp पर Forward हो रहा Message क्या सही है?"

Post a Comment