[Stars of Lucknow] Dr.Rupendra Kumar Lok Bandhu Hospital Lucknow
पेशे से एनेस्थेटिस्ट डॉ रुपेंद्र कुमार ने कोरोना काल में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इटौंजा व लोकबंधु चिकित्सालय में लगातार सेवाएं दी।
गौरतलब वाली बात यह है कि आप करोना काल में सेवारत रहते हुए स्वयं ही कोरोना संक्रमित हो गए, तब भी आपने अपने धर्म का सम्यक पालन करते हुए मरीजों की सेवा करना नहीं छोड़ी। डॉ रूपेंद्र ने एसजीपीजीआई में भर्ती रहते हुए भी वहां के आईसीयू में भर्ती मरीजों की देखभाल की। साथ ही साथ ऑनलाइन सहायता भी प्रदान करते रहे।
बता दें आपने लोक बंधु हॉस्पिटल में उत्कृष्ट सेवा प्रदान की और शायद यही कारण रहा कि लोक बंधु हॉस्पिटल पर समस्त कोरोना काल में कोई भी लांछन नहीं लगा।
डॉ रूपेंद्र ने बताया कि उन्होंने 800 मरीजों की देखभाल की तथा उनका इलाज किया। 11 लोगों को बेहोशी दी, दुर्भाग्य से 13 लोगों की जान बचाने में वह असमर्थ रहे। प्रभावित रहते हुए भी कोविड़ कोऑर्डिनेटर होने के तौर पर आप ने लगभग 200 लोगों को L3 सेंटर पर रेफर भी किया।
वर्तमान में आप वैक्सीनेशन के लिए लोगों को जागरूक कर रहे हैं।
करोना कि इतनी भयावह परिस्थिति में भी आपने जो कर्तव्यनिष्ठा और सेवाधर्मिता दिखाई वह सराहनीय है आपके इसी लगन व कर्मतत्परता के कारण लोक बंधु हॉस्पिटल द्वारा आपको विशिष्ट सम्मान भी प्रदान किया गया।
परिवार और अपने सेवा क्षेत्र के बीच में आपने कैसे सामंजस्य बिठाया? यह पूछने पर डॉ रूपेंद्र ने बताया कि कोरोना के दिनों में तो परिवार और घर से दूर ही रहकर कार्य करना पड़ा था। परिवार से दूर रहना थोड़ा मुश्किल अवश्य था, परंतु जो लोग संक्रमित होकर अस्पताल में भर्ती होते थे उन्ही में साथ परिवार की तरह जुड़ जाते थे। चूंकि कोरोना संक्रमित के साथ परिवार का कोई व्यक्ति रह नही सकता था । समाज सेवा मेरे लिए ज्यादा महत्वपूर्ण है और शायद इसी मानव सेवा के लिए ही मैंने चिकित्सा क्षेत्र को चुना था।
अपने कार्य क्षेत्र में जो उत्कृष्टता और सेवा आपने की है उसमें आपके परिवार व CMS लोक बंधु हॉस्पिटल डॉक्टर अमिता यादव तथा डॉ विमल आर्य, स्टाफ नर्स श्री वैभव, श्रीमती मौशमी अलेक्स, वार्ड बॉय श्री सूर्यकांत श्रीवास्तव व श्री रोहित सिंह का विशेष योगदान प्राप्त हुआ।
0 Response to "[Stars of Lucknow] Dr.Rupendra Kumar Lok Bandhu Hospital Lucknow "
Post a Comment