[Fact Check] अगले महीने से नहीं चलेंगे 100,10 व 5 रुपये के पुराने नोट?
रिपोर्ट लखनऊ एक्सप्रेस:- उपरोक्त अफवाह तथ्यों के आधार पर फर्जी तथा भ्रामक है।
बता दे बीते कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर 100, 10 व 5 रुपये के पुराने नोटों के अगले महीने से बंद होने की खबर तेजी से फैल रही थी।
लखनऊ एक्सप्रेस ने जब इस खबर की तह में जाना शुरू किया तो पता चला कि उपरोक्त खबर फर्जी व निराधार है।
बैंकिंग क्षेत्र के नियामक रिजर्व बैंक ने अपने बयान में स्पष्ट कर दिया है कि इस तरह का कोई प्रावधान ना तो अभी दिया गया है ना ही भविष्य में ऐसी परियोजना पर कार्य हो रहा है।
प्रवक्ता ने बताया कि आगामी मार्च के बाद भी 100, 10 व 5 रुपये के पुराने नोट चलन में रहेंगे तथा इन्हें डिमॉनेटाइजेशन करने की कोई नीति अभी तक नहीं लाई जा रही है। मगर ये ज़रूर बताया की पुरानी नोटो को अब जल्द हाई बैंको द्वारा नए से बदल दिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि पिछले दिनों मंगलोर में रिजर्व बैंक के एक सहायक महाप्रबंधक ने एक मीटिंग में यह कहा था कि ₹100 के पुराने कटे-फटे नोट बैंक वापस ले ले।
इसी खबर को लोगों के समक्ष भ्रामक रूप से प्रस्तुत किया जा रहा है अतः सभी नागरिकों को अवगत कराया जाता है कि 100, 10 तथा 5 के पुराने नोट अभी चलन में रहेंगे।
0 Response to "[Fact Check] अगले महीने से नहीं चलेंगे 100,10 व 5 रुपये के पुराने नोट?"
Post a Comment