-->
आख़िर क्यूँ लखनऊ mayor पहुँची शमशान घाट??

आख़िर क्यूँ लखनऊ mayor पहुँची शमशान घाट??


 गाजियाबाद के मुरादनगर में हादसे के बाद लखनऊ के श्मशान घाटों की पड़ताल पर लखनऊ की Mayor संयुक्ता भाटिया ने बुधवार को आलमबाग वीआइपी रोड स्थित बैकुंठ धाम का निरीक्षण किया। यहां पर उन्हें जर्जर छत और प्लास्टर खराब मिला। महापौर ने छत की जांच करने एवं स्ट्रक्चर सही पाए जाने पर छत की मरम्मत कराने अथवा आवश्यकता अनुसार निर्माण करने का निर्देश नगर अभियंता-पांच को दिया। यहां छत के नीचे शवों का अंतिम संस्कार किया जाता है।



काफी समय से प्लास्टर झरने और सरिया दिखने के कारण कर्मचारियों ने उक्त स्थल पर अंतिम संस्कार करने पर रोक लगा दी थी, क्योंकि अंतिम संस्कार के दौरान लोगों का जमावड़ा रहता है। महापौर ने चौक स्थित गुलालाघाट में सफाई एवं अन्य व्यवस्थाओं के भी निर्देश दिए थे, जिसपर कार्य भी वर्तमान में चल रहा है। महापौर ने अन्य शमशान घाटों की व्यवस्थाएं सुधारने के निर्देश दिए हैं। निरीक्षण में जोनल अधिकारी सुभाष त्रिपाठी, नगर अभियंता पीके श्रीवास्तव, भाजपा नेत्री रेशू भाटिया भी मौजूद थीं। उधर, अपर नगर आयुक्त डॉ. अर्चना द्विवेदी ने बताया कि मुख्य अभियंता को निर्देश दिया गया है कि वह नगर निगम में सीमा के सभी श्मशान घाटों का निरीक्षण करें और वहां छत व अन्य निर्माण की गुणवत्ता की जांच करें, जिससे उसकी मरम्मत कराई जा सके।

0 Response to "आख़िर क्यूँ लखनऊ mayor पहुँची शमशान घाट??"

Post a Comment