अपनी ज़मीन ख़रीदने का सपना कर लीजिए पूरा, पंजीकरण खोलने जा रहा है LDA
लखनऊ में अपनी ज़मीन ख़रीदने का अच्छा मौक़ा आने जा रहा है, LDA अपने 250 Plots के लिए 1 February से 28 February के बीच पंजीकरण खोलने जा रहा है।
Location : ये सभी भूखंड हरदोई रोड स्थित बसंतकुंज योजना में है।
डीएम एवं लविप्रा के उपाध्यक्ष अभिषेक प्रकाश ने बताया कि भूखंडों का पंजीकरण खोलने से पहले प्राधिकरण ने उन आवंटियों को प्लॉट दिया, जो वंचित थे। उन्होंने बताया कि एक फरवरी से योजना व भूखंड से संबंधित समस्त जानकारी प्राधिकरण के ब्रोशर व वेबसाइट पर उपलब्ध होगी।
0 Response to "अपनी ज़मीन ख़रीदने का सपना कर लीजिए पूरा, पंजीकरण खोलने जा रहा है LDA "
Post a Comment