-->
लखनऊ के कृष्णानगर से सामने आया दर्दनाक मामला

लखनऊ के कृष्णानगर से सामने आया दर्दनाक मामला

 


सिर्फ़ १ माह के अंदर ही ख़त्म हो गया नया नया वैवाहिक जीवन , लखनऊ आगरा expressway पर बीती रात हुए हादसे में दुल्हन की जलने से  हुई मौत.




क्या है मामला ?

दरसल लखनऊ के मोहनलालगंज में रहने वाले विकास यादव की 2 December 2020 को कृष्णा नगर की रहने वाली रीमा से शादी हुई थी . शादी बाद नए साल पर दोनो मथुरा दर्शन करने गए थे , जहाँ से वापस आते समय लखनऊ आगरा expressway पर अचानक उनकी गाड़ी के बोनट से धुआँ निकलने लगा .

धुआँ देख विकास ने बोनट खोल वजह पता लगाने की कोशिस की परंतु ये करना उसको भारी पढ़ गया , अचानक हवा पा कर गाड़ी में आग भड़क उठी , आमदर बैठी रीमा को जबतक ये पता चलता गाड़ी का central lock ख़राब हो गया और रीमा अंदर ही फँस गई ।

विकास के मुताबिक़ उसने रीमा को बचाने की बहुत कोशिश की परंतु रीमा गाड़ी समेत ज़िंदा जल गई

घटना की जानकारी पा कर पहुँची पुलिस ने विकास का बयान दर्ज कर तफ़तीश शुरू कर दी है , पुलिस सभी पहलू पर जाँच कर रहे है



0 Response to "लखनऊ के कृष्णानगर से सामने आया दर्दनाक मामला"

Post a Comment