-->
Short में समझे : सरकार कैसे देगी इतने सस्ते Flats

Short में समझे : सरकार कैसे देगी इतने सस्ते Flats

 


कम आय वालों का फ्लैट में रहने का सपना UP सरकार पूरा करने जा रही है। 

एक जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लाइट हाउस योजना का वचरुअली शुभारंभ हो गया है । दरसल ये स्कीम उन लोगों के लिए है जो गाँवों से शहर आते है काम कि तलाश में और जिनको काम तो मिल जाता है मगर रहने के लिए उन लोगों को किराए पर घर लेना पड़ता  है और तह उम्र किराय पर ही रहना पड़ता है। सरकार चाहती है की ये लोग भी अपना घर ख़रीदने का सपना पूरा कर सके और बड़े शहरों में अपनी एक अच्छी ज़िंदगी जी सके।




लाइट हाउस तकनीक के अंतर्गत लखनऊ में बनेगे Flats

कितने Flats बनेगे ?

लखनऊ में कुल 1040 Flats बनना प्रस्तावित किया गया है। 

कहाँ बनेगे Flats? 

ये सभी FLats अवध विहार सेक्टर-5 में भूखंड संख्या जी-एच-4 की दो हेक्टेयर भूमि पर 13 मंजिला इमारतें के रूप में बनेगे। 

कौन बनाएगा ये Flats?

इन फ्लैटों का निर्माण मेसर्स जैम सस्टेनेबल हाउसिंग एलएलपी करेगी। 




कितने रुपए में मिलेंगे ये Flats?

प्रति एक Flat की क़ीमत लगभग 12.59 लाख मानी गई है परंतु लाभार्थी को ये FLats मात्र 4.75 लाख रुपये में मिल जाएगा।

कैसे करे आवेदन?

अभी इन FLats के लिए आवेदन शुरू नहीं हुए है, जैसे ही शुरू होंगे The Lucknow Express Page व Whatsapp Group में Update किया जाएगा। अगर आप हमारे Whatsapp Group में नहीं है तो Link को click कर Add हो जाए (ध्यान रहे ये Whatsapp group sirf लखनऊ वसीयो के लिए ही है) - Link - https://chat.whatsapp.com/G7eFS2vsuWh0UhCoZ1ugza 



2 Responses to "Short में समझे : सरकार कैसे देगी इतने सस्ते Flats"