लखनऊ की शनिवार की सुबह बहुत ही दुखद रही
लखनऊ की शनिवार की सुबह बहुत ही दुखद रही, मामला आशियाना क्षेत्र की विराट नगर कॉलोनी के एक घर का है जहाँ अंगीठी तापते समय भीषण आग लग गई.
ये है पूरा मामला -
- लखनऊ के Pakri k Pull के पास एक घर में बनाया गया था गद्दे का गोदाम
- सुबह 4-5 बजे के बीच आग तापने के समय गोदाम में लग गई थी आग,
- आग में 2 मासूम रितिक और शांतनु फँस गए थे,
- उनको बचाने के चक्कर में माँ खुशबू और बाप सनी भी आग में कूद पड़े थे,
- दोनो की कोसिस के बाद में बच्चों को वो नहीं बचा पाए और ख़ुद भी बुरी तरह झुलस गए,
- पड़ोसीयो ने पुलिस और Fire department में फ़ोन कर मदद मँगवाई,
- जिसके बाद घर की छत काट कर आग पर क़ाबू पाया जा सका और लोगों को बाहर निकाला जा सका।
0 Response to "लखनऊ की शनिवार की सुबह बहुत ही दुखद रही"
Post a Comment