लखनऊ : इन 20 चौराहों पर ज़रा बच कर [List]
लखनऊ traffic व्यवस्था को एक अलग stage पर पहुँचाने के लिए Lucknow Police द्वारा शहर के 20 चौराहों पर स्मार्ट सिटी के तहत इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम से ट्रैफ़िक नियम तोड़ने वालों का चालान काटने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है। चालान के भुगतान के लिए इस व्यवस्था को कोषागार से जोड़ दिया गया है।
इन 20 चौराहे जिनपर ये कैमरा सेन्सर लगाए गए है वो इस है -
- आईजीपी चौराहा,
- हजरतगंज चौराहा,
- पॉलीटेक्निक चौराहा ,
- 1090 चौराहा,
- हनीमैन चौराहा,
- कैप्टन मनोज पाण्डेय चौराहा,
- कपूरथला चौराहा,
- कुंवर जगदीश चौराहा,
- आईटी चौराहा,
- दुबग्गा पेट्रोल पम्प,
- आलमबाग चौराहा,
- बाराबिरवा चौराहा,
- कठौता चौराहा,
- खुर्रम नगर चौराहा,
- बंदरिया बाग, ब
- र्लिंग्टन,
- शहीद पथ कानपुर रोड तिराहा,
- आईआईएम भिठौली,
- परिवर्तन चौक,
- अहिमामऊ अंडरपास।
0 Response to "लखनऊ : इन 20 चौराहों पर ज़रा बच कर [List]"
Post a Comment