लखनऊ में दुबारा से बन रहे New Containment Zones
लखनऊ में एक बार फिर प्रशासन द्वारा नए containment Zone बनाए जा रहे है, बीते कुछ महीनो में New Containment Zones में काफ़ी हद तक कमी आइ थी परंतु अब दुबारा से नए Zone बनाने का प्रस्ताव भेजा गया है।
नए प्रस्ताव के मुताबिक़ लखनऊ के कुछ इलाक़ों में कोरोना बहुत तेज़ी से फैल रहा है, इन इलाक़ों में रहने वाले लोगों को कोरोना से ख़तरा बढ़ रहा है, इन इलाक़ों में कोरोना एक चैन के तरह लोगों को शिकार बना रहा है। स्वास्थ विभाग ने 12 परिवारों में दो - दो मरीज़ मिलने के बाद और 5 परिवारों से 4-6 कोरोना पॉज़िटिव मरीज़ मिलने के बाद प्रशासन को प्रस्ताव भेज नए Containment Zone बनाने को कहा है।
मौजूदा समय में लखनऊ में अभी कुल 50 से अधिक Containment Zones है। हालाँकि लखनऊ में मिलने वाले कोरोना मरीज़ों की संख्या में बहुत तेज़ गिरावट आइ है और आज की स्तिथि 6 महीने पहले की स्तिथि के बराबर है।
0 Response to "लखनऊ में दुबारा से बन रहे New Containment Zones "
Post a Comment