11 रुपये से लेकर लाखों तक का दान कर रहे हैं भक्त
अयोध्या में भूमि पूजन के बाद राममंदिर निर्माण शुरू होने के साथ ही दान देने का भी सिलसिला तेज हो गया है। बड़ी संख्या में भक्त राममंदिर के लिए दान दे रहे हैं। राममंदिर के खाते में अब तक करीब 70 करोड़ रुपये का दान मिल चुका है। रामलला के नाम पहले ही करीब 11 करोड़ की धनराशि जमा थी, अब श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट गठित होने के बाद भारी धनराशि दान में आ रही है।
अप्रैल - 2.5 करोड़
मई - 2.75 करोड़
जून - 3.5 करोड़
जुलाई 5.50 करोड़
अगस्त - 40 करोड़
रामलला के दर्शनार्थी 11 रुपये से लेकर लाखों तक का दान कर रहे हैं। कार्यालय प्रभारी के मुताबिक भूमि पूजन के बाद दान देने का सिलसिला बहुत ही तेज हुआ है।
राम मन्दिर निर्माण के लिए सहयोग राशि कैसे भेजें। सही पता बताएं
ReplyDelete