अब सिर्फ़ एक Call पर होगा Sanitization, Phone Number Save कर लीजिए
मंडलायुक्त श्री मुकेश मेश्राम, जिलाधिकारी श्री अभिषेक प्रकाश व अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में कोविड-19 के दृष्टिगत सैनिटाइजेशन ऑन वन कॉल सेवा लखनऊ मे हुई लॉन्च। अब किसी भी व्यक्ति के कोविड-19 पॉजिटिव आने पर एक कॉल पर ही उसके इलाक़े में होगा सैनिटाइजेशन। ये service सोमवार शाम को को Launch की गई, जिसमें लखनऊ के कई बड़े अधिकारी शामिल रहे। ये Service लखनऊ ज़िला प्रशासन और लखनऊ नगर निगम साथ मिल कर चलाएँगे।
अपने इलाक़े में Covid मरीज़ 0522-2307770 पर call कर Sanitization करा सकेंगे।
Call lagta he nahi hai.... Hamesha busy batata hai
ReplyDelete