-->
AKTU के छात्रों को आए message पर जाँच कराएगी यूनिवर्सिटी

AKTU के छात्रों को आए message पर जाँच कराएगी यूनिवर्सिटी


 

डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (AKTU) के नाम पर मंगलवार रात को अचानक एक संदेश (Message) BE-DRAKTU के नाम से भेजा गया।

इस मेसिज में छात्रों को एक विशेष छात्र संगठन से जुड़ने को कहा गया था।  सोशल मीडिया पर मंगलवार देर रात इस SMS की खूब चर्चा रही। इस संदेश को काफी शेयर किया गया। विश्वविद्यालय के नाम पर इस तरह के संदेश आने पर कई सवाल भी खड़े हुए।

जब विश्वविद्यालय प्रशासन से इस मुद्दे पर बात की गई तो विश्वविद्यालय प्रशासन को इसपर कोई जानकारी नहीं थी, विश्वविद्यालय के प्रवक्ता आशीष मिश्रा ने बताया विश्वविद्यालय ने जाँच करने के आदेश दिए है,बुधवार को इस पूरे प्रकरण की जांच करा कर कार्रवाई होगी।

उधर, छात्र संघठन जिसका नाम इस Message में था, उससे बात की गई तो उसने भी इस ख़बर की जानकारी ना होना बताया।

इस पूरे मामले में एक बार फिर छात्रों के Data Security पर सवाल उठाए है, किस प्रकार से किसी को भी विश्वविद्यालय के छात्रों का मोबाइल नम्बर मिल गया, और किस प्रकार से किसी ने BE-DRAKTU के नाम को इस्तमाल कर के छात्रों को SMS भेज दिया।

3 Responses to "AKTU के छात्रों को आए message पर जाँच कराएगी यूनिवर्सिटी"

  1. The best way to get free YouTube watch hours and subscribers is to buy them from a reputable company. You will have to pay for them, but you will get free YouTube watch hours and subscribers quickly. buy 4000 watch hours and 1000 subscribers

    ReplyDelete
  2. A Roaming eSIM card works by allowing the subscriber to use their LTE device in any country they are visiting through the use of a local SIM card. This local SIM card is stored on the device and acts as a proxy for the subscriber’s regular carrier. This means that the subscriber’s LTE data, voice, and text services will still work while they are travelling, without the need to switch to a new carrier or porting their number.

    ReplyDelete