-->
लखनऊ के 8 Private Labs में काम ठप

लखनऊ के 8 Private Labs में काम ठप

 


बुधवार को सरकार के द्वारा Private Labs में कराए जाने वाले कोरोना जाँच के दाम को 2500 से घटा कर 1600 करने के फ़ैसले से लखनऊ के Private Labs ने करोना जाँच करना ही बंद कर दिया है, इस वक़्त लखनऊ में 22 सरकारी और 8 Private Labs कोरोना की जाँच कर रही है।

Lab मालिकों का कहना है की जब ICMR ने 2400 रुपए तय कर रखे है जाँच के लिए ,तो UP सरकार इसको और कम कैसे कर सकती है, उनका कहना है की PPE Kit के दाम आज भी उतने ही है, और तो और सरकार इसपर 18% टैक्स भी लगा रही है।



आप को बता दे की कल से ही Private Labs ने मशीन ख़राब, स्टाफ़ ना होना और अन्य बहाने मारते हुए लोगों को वापस कर दिया है। लखनऊ में रोज़ाना इन 8 Private Labs में लगभग 2500 से 3000 लोग अपना कोरोना टेस्ट कराते है।

Experts की माने तो सरकार को एसा कोई भी फ़ैसला करने से पहले Private Lab वालों को से समन्वय बनाना चाहिए था, ताकि इस कोरोना काल में मरीज़ों को इधर उधार ना भटकना पड़े।

0 Response to "लखनऊ के 8 Private Labs में काम ठप "

Post a Comment