
Submit School fees before 10 Aug or we will remove your child from Online Classes
अन एडेड प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने अभिभावकों को कुल फीस में 20 प्रतिशत की छूट देने का फ़ैसला किया है। हालांकि यह छूट सरकारी कर्मचारियों व बड़े व्यापारियों के बच्चों को नहीं दी जाएगी। एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल ने बताया कि कोरोना संक्रमण की वजह से आर्थिक तंगी झेल रहे अभिभावकों को ही फीस में 20 प्रतिशत तक की छूट दी जाएगी।
इसके बाद भी अभिभावकों ने 10 अगस्त तक फीस जमा नहीं की तो उनके बच्चों को ऑनलाइन कक्षाओं से निकाल दिया जाएगा।
फीस न जमा करने वालों बच्चों का नाम कटेगा
1.) अनिल अग्रवाल ने बताया कि अभिभावकों को 10 अगस्त तक फीस जमा करने की छूट दी जाएगी।
2.) अभिभावक प्रतिमाह के हिसाब से फीस जमा कर सकते हैं।
3.) इसके बाद भी अभिभावकों ने फीस जमा नहीं की तो 10 अगस्त के बाद उनके बच्चों को ऑनलाइन क्लास से हटा दिया जाएगा।
0 Response to "Submit School fees before 10 Aug or we will remove your child from Online Classes "
Post a Comment