-->
कुछ Special रहेगा इस बार का 15 August

कुछ Special रहेगा इस बार का 15 August



जिलाधिकारी श्री अभिषेक प्रकाश ने कहा कि  कोविड-19 महामारी संक्रमण के बचाव हेतु नियमों का अक्षरशः पालन करते हुए स्वतंत्रता दिवस सम्बन्धी कार्यक्रमो का आयोजन किया जाये, जिससे राष्ट्रीय पर्व की गरिमा व महत्व की जानकारी जन-जन तक पहुंचे तथा राष्ट्रीय एकता व अखण्डता की भावना में वृद्वि हो।
       जिलाधिकारी ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शहर के चौराहों, प्रत्येक दुकानों, प्रतिष्ठानों, पेट्रोल पम्पों, वाणिज्य संस्थानों नगर निगम के पार्को, छोटे बाजारों में प्रत्येक दुकान पर तिरंगा झण्डा लगाने व देशभक्ति के गीतों का प्रसारण किया जायेगा। उन्होने बताया कि कोविड-19 के दृष्टिगत इस वर्ष नागरिक सुरक्षा संगठन 15 अगस्त 2020 को प्रातः 06ः30 बजे लखनऊ शहर के समस्त डिवीजनल वार्डेन अपने-अपने क्षेत्रों में नागरिक सुरक्षा संगठन के कार्मिको द्वारा प्रभात- फेरियाॅं आयोजित की जायेगी। उन्होने बताया कि पूर्व की भांति इस वर्ष भी सभी मन्दिरों, गुरूद्वारों, गिरजाघरों, बहाई धर्म स्थलों, एवं बौद्ध धर्म स्थलों पर अन्य धर्म स्थलों पर राष्ट्रीय पर्व के अवसर पर  विशेष प्रार्थना सभाओं का आयोजन कोविड-19 के दृष्टिगत धर्म स्थलों पर गाइड लाइन एवं मेडिकल प्रोटोकाल के अनुसार आयोजन किया जायेगा।




      जिलाधिकारी ने बताया कि  15 अगस्त 2020 को प्रातः सभी सरकारी एवं गैर सरकारी भवनों ,स्कूलों, कालेजों, ग्राम सभाओं, ब्लाकों, तहसीलों पर झण्डारोहण का कार्यक्रम एवं राष्ट्रीय गायन होगा। इसके अतिरिक्त कलेक्ट्रेट प्रांगण में गत वर्ष की भांति ध्वजारोहण के पश्चात् स्वंतंत्रता संग्राम सेनानियों को शाल भेटकर सम्मानित किया जायेगा। उन्होने बताया कि 15 अगस्त 2020 को अपरान्ह 03ः00 बजे से क्रिश्चियन डिग्री कालेज, गोलागंज लखनऊ से प्रारम्भ होकर शहीद स्मारक तक एक मार्चपास्ट का आयोजन किया गया है जिसमें अर्द्धसैनिक एवं पुलिस बलों, एन0सी0सी0 कैडेट्स, भूतपूर्व सैनिको द्वारा मार्चपास्ट दल, बैण्ड वादन आदि टोलियाॅं प्रतिभाग करेंगी।

     उन्होने बताया कि 15 अगस्त 2020 को सायंकाल 05ः00 से 06ः30 बजे के मध्य गांधीभवन में शहीदों के प्रति सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन  कोविड-19 महामारी के बचाव हेतु कोविड हेल्प डेस्क  की व्यवस्था के साथ आयोजन किया जायेगा। उन्होने बताया कि  गत वर्षो की भांति सैनिक कल्याण अधिकारी पुलिस व अन्य बलों के बैण्ड वादको का प्रदर्शन का प्रदर्शन 14 अगस्त 2020 को सायं 05ः00 रिजर्व पुलिस लाइन में किया जायेगा।




      जिलाधिकारी ने बताया कि अलकृत प्रकाश व्यवस्था के अन्तर्गत पेट्रोल पम्प, धार्मिक स्थल/बाजार, होटल, बैंक, हुसैनाबाद ट्रस्ट, की इमारतों, एल0डी0ए0 के पार्को, नगर निगम के पार्को, सिनेमा हालों, सभी सरकारी व गैर सरकारी भवनों, ऐतिहासिक इमारतों अधिष्ठानों/प्रतिष्ठानों एवं ग्राम, नगर, ब्लाक के भवनों पर 14 व 15 अगस्त 2020 को विद्युत की भव्य सजावट की व्यवस्था की गयी है। उन्होने बताया कि 14 अगस्त 2020 को सियोना रेजीडेंसी, चारबाग के पीछे कवि सम्मेलन एवं मुशायरा संयुक्त रूप से आयोजित किया गया है। 14 अगस्त 2020 को प्रातः 09:00 बजे से अपरान्ह 02ः00 तक मलिन बस्तियों में चिकित्सा शिविर लगाये जायेंगे, 15 अगस्त को श्रीराम औद्योगिक अनाथालय तथा प्रयाग नारायण रोड़ स्थित बालगृह में फल एवं मिष्ठान वितरण किया जायेगा।

0 Response to "कुछ Special रहेगा इस बार का 15 August"

Post a Comment