बिक गया देश का सबसे बड़ा Retail Store, जानिए किसने खरीदा
देश के सबसे बड़े और अमीर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के स्वामित्व वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेट (RIL) की सब्सिडियरी कंपनी रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड (RRVL) ने Big Bazaar चलाने वाली Future Group की रीटेल और होलसेल बिजनेस पर अपना कब्जा जमा लिया। काफी दिनों से इस डील को लेकर चर्चा हो रही थी लीकीन अब खबर आई है कि रिलायंस ने 24,713 करोड़ रुपए में इसका अधिग्रहण कर लिया है।
इस डील के बाद भारत के रीटेल बिजनेस में रिलायंस बेताज बादशाह बन गई है। इस डील के बाद फ्यूचर ग्रुप की रीटेल और होलसेल बिजनेस रिलायंस रीटेल ऐंड फैशन लाइफस्टाइल लिमिटेड (RRFLL) के अंतर्गत आ जाएगी। RRFLL रिलायंस रीटेल वेंचर्स लिमिटेड (RRVL) की पूर्ण रूप से मालिकाना हक वाली सब्सिडियरी कंपनी है। वहीं फ्यूचर ग्रुप के लॉजिस्टिक्स और वेयरहाउसिंग बिजनेस पर रिलायंस रीटेल वेंचर्स लिमिटेड (RRVL)का कब्जा होगा। बतौर रिपोर्ट्स, रिलायंस रीटेल ऐंड फैशन लाइफस्टाइल लिमिटेड (RRFLL) मर्जर के बाद बड़े पैमाने पर फ्यूचर एंटरप्राइजेज लिमिटेड में निवेश भी करेगी।
इस डील के बाद भारत के रीटेल बिजनेस में रिलायंस बेताज बादशाह बन गई है। इस डील के बाद फ्यूचर ग्रुप की रीटेल और होलसेल बिजनेस रिलायंस रीटेल ऐंड फैशन लाइफस्टाइल लिमिटेड (RRFLL) के अंतर्गत आ जाएगी। RRFLL रिलायंस रीटेल वेंचर्स लिमिटेड (RRVL) की पूर्ण रूप से मालिकाना हक वाली सब्सिडियरी कंपनी है। वहीं फ्यूचर ग्रुप के लॉजिस्टिक्स और वेयरहाउसिंग बिजनेस पर रिलायंस रीटेल वेंचर्स लिमिटेड (RRVL)का कब्जा होगा। बतौर रिपोर्ट्स, रिलायंस रीटेल ऐंड फैशन लाइफस्टाइल लिमिटेड (RRFLL) मर्जर के बाद बड़े पैमाने पर फ्यूचर एंटरप्राइजेज लिमिटेड में निवेश भी करेगी।
It was wondering if I could use this write-up on my other website, I will link it back to your website though.Great Thanks. know more
ReplyDelete