
लखनऊ पहुँचते ही Positive हुए SHO
गुरुवार शाम एक बहुत ही दुख़द और हैरान करने वाली ख़बर सामने आइ, दरसल 47 वर्ष के SHO इंदरजीत सिंह जो की सहारनपुर में पोस्टेड थे उनको 23 जुलाई से ख़ासी, सर्दी और जुखम शुरू हुआ था, जिसके बाद उन्होंने तुरंत कोरोना टेस्ट कराया जिसमें रिपोर्ट Negative आइ।
डॉक्टर ने उनको आम सर्दी ख़ासी की दवा देके छोड़ दिया, परंतु लगातार एक हफ़्ते तक तबियत ठीक ना रहने के बाद उन्होंने फिर से कोरोना टेस्ट कराया जिसमें वो फिर से Negative आए।
लेकिन फिर भी तबियत में सुधार नहीं हुआ बल्कि साँस लेने में दिक़्क़त आना शुरू हो गई जिसपर उन्होंने फिर से कोरोना टेस्ट कराया जिसमें वो फिर Negative आए।
अंत में सोमवार को जब उनकी हालत ज़्यादा ख़राब हो गई तो उनको लखनऊ रेफ़्फ़ेर किया गया, और लखनऊ पहुँचते ही जब Appollo में उनका टेस्ट हुआ तो वो Positive निकले, परंतु Diabeties की बीमारी और देर से मिले इलाज के वजह से उनकी गुरुवार को मौत हो गई।
उनकी पत्नी व दो बच्चे है।
So sad to read it, jab govt officers k saath ho sakta hai to Normal public ka kya hoga soch k bhi dar lagata hai
ReplyDeleteSarkari test lab me ab testing ka koi bharosa nhi he, false negative/ false positive chal rha he. Test in pvt if u cam afford.
ReplyDelete