Offensive Poster of CM Yogi at Hazratganj
हजरतगंज में दारुल शफा के बाहर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत कई मंत्रियों के विवादित पोस्टर लगा दिए गए।
इनमें भड़काऊ व भ्रामक बातें लिखी गई थीं। पोस्टर के नीचे सपा छात्रसभा के प्रदेश सचिव का नाम भी लिखा था। पोस्टर के नीचे सपा छात्र सभा के प्रदेश सचिव विकास यादव का नाम व फोटो प्रकाशित थी।
पुलिस व नगर निगम की टीम ने आननफानन में ये पोस्टर हटवाए।
इस मामले में दारुल शफा चौकी इंचार्ज सुभाष सिंह ने अज्ञात लोगों के खिलाफ हजरतगंज थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।
पुलिस ने बताया कि बुधवार सुबह लोगों ने दारुल शफा के बाहर आपत्तिजनक पोस्टर लगे देख पुलिस को सूचना दी। मामले में चौकी इंचार्ज सुभाष सिंह की तहरीर पर अज्ञात लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 153ए, 153बी, 505(1)(सी) और महामारी अधिनियम 1897 की धारा 3 के तहत रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है। पुलिस ने बताया कि सीसी कैमरों की फुटेज खंगाल कर आरोपियों का पता लगाया जा रहा है।
पोस्टर में कुछ BJP नेताओं की तस्वीरें भी लगाई गई थी। इन पोस्टरों में विवादित नारों के साथ गलत संदेश प्रसारित करती हुई डॉक्टर और कोरोना मरीजों की फोटो भी लगाई गई थी।
0 Response to "Offensive Poster of CM Yogi at Hazratganj"
Post a Comment