
अब या तो आप सुधर जाइए या फिर गाड़ी बेच दीजिए
यूपी सरकार यातायात नियमों से खेल करने पर अब किसी को माफ करने वाली नहीं है। अब जरा सी चूक हुई और काम से गए। यूपी सरकार की सख्ती आम आदमी की सुरक्षा और बढ़ रहे सड़क दुर्घटनाओं को खत्म करने के तहत किया जा रहा है। यूपी सरकार ने यातायात नियमों के पालन को लेकर पिछले दिनों जुर्माना राशि बढ़ाने का जो फैसला लिया था उसकी गुरुवार को अधिसूचना जारी कर दी है।
नए नियमो के मुताबिक़ अब -
1) - बिना हेलमेट और सीट बेल्ट लगाए गाड़ी चलाने पर = 1,000
2) - कहीं मोबाइल पर पहली बार बात करते पकड़े जाने पर = 1,000
3) - दोबारा मोबाइल पर बात करते पकड़े जाने पर = 10,000
4) - बीमा न कराने पर = 4,000
5) - गलत पार्किग पर पहली बार = 500 व
6) - दूसरी बार में = 1500 रुपए जुर्माना भरना पड़ेगा।
7) - बिना बीमा कराए वाहन चलाने पर पकड़े जाने पर = 2,000
8) - तो दूसरी बार पकड़े जाने पर = 4,000
9) - बगैर अनुमति रेस में हिस्सा लिया तो = 10,000
10) - बगैर रजिस्ट्रेशन के वाहन चलाने वालों को पहली बार में पांच हजार रुपए और दूसरी बार में दस हजार रुपए जुर्माना देना होगा।
11) - झूठ बताकर डीएल बनवाने पर = 10,000
12) - फायर ब्रिगेड या एंबुलेस को रास्ता न देने पर = 10,000
अब या तो आप सुधर जाइए या फिर गाड़ी बेच दीजिए ।
0 Response to "अब या तो आप सुधर जाइए या फिर गाड़ी बेच दीजिए"
Post a Comment