Lucknow DM Fixed price for Corona Medicine, Check Price here
होम आइसोलेटेड रोगियों को मेडलाइफ़ इंटरनेशनल, अपोलो फार्मेसी और शकुन मेडिकल स्टोर के माध्यम से दवा की होगी डोर स्टेप डिलीवरी. जिलाधिकारी की नई पहल ,होम आइसोलेटेड व्यक्तियो को न्यूनतम दर पर उपलब्ध कराई जाएगी दवा
उक्त सेवा प्रदाताओं द्वारा अधिकतम निम्न दरों पर दवाईयां/पल्स आक्सीमीटर/ थर्मामीटर की होम डिलीवरी की जायेगी। उपरोक्त के अतिरिक्त भी किसी मेडिकल स्टोर से मरीज दवाईयां प्राप्त कर सकते है।
साथ ही जिलाधिकारी द्वारा होम आइसोलेशन में उपयोगी निम्नवत दवाओं के मूल्य भी निर्धारित किये गए जो कि निम्नवत है :-
इसके साथ ही जिलाधिकारी ने बताया कि होम आइसोलेशन में अनुमन्य व्यक्तियों को होम डिलीवरी के माध्यम से मेडिसिन उपलब्ध कराने हेतु सेवा प्रदायी संस्थाएं निम्नवत है
समय अवधि प्रातः 08.00 बजे से रात्रि 08.00 बजे के मध्य तक।
0 Response to "Lucknow DM Fixed price for Corona Medicine, Check Price here"
Post a Comment