
Lucknow DM Appeals to Lucknow
लखनऊ DM ने लखनऊ वसीयो से अपील करते हुए Tweet किया है कि कृपया Symptomatic ( यानी की वो लोग जिनको कोरोना का Symptom है) वही लोग टेस्ट कराए।
इसी के साथ अपने दूसरे Tweet में DM ने अपील की है की लोग कृपया सही Address और Mobile Number लिखवाए क्यूँकि पिछले दिनो ये देखा गया था कि लोगों ने Fake Number व Address देके टेस्ट करा लिए थे परंतु जब Positive आए मरीज़ों को कॉल किया गया था तो वो सभी नम्बर फ़र्ज़ी थे।
DM Lucknow ने इसी के साथ दो फ़ोन नम्बर में जारी करते हुए लोगों को बताया की कोरोना से जुड़े सभी समस्याओं के लिए वो लोग इन दो नम्बर पर कॉल कर मदद माँग सकते है।
DM साहब ने Data देते हुए बताया की अब तक कुल सात हज़ार से ज़्यादा लोगों की Covid Control and Command centre से मदद की जा चुकी है।
कई लोगों ने इसी Tweet पर reply करते हुए लिखा की ये सभी नम्बर हमेसा Busy रहते है और इनपर कोई सहायता नी मिल पाती है। लोगों ने साथ में देर से पहुँच रही स्वास्थ टीम व Corona Kit ना मिलने की भी सिकायत शुरू कर दी।
Bilkul sahi kaha hai logo ne number hamesa busy rahata hai aur phone uthany par keval tarikh hi di jati hai .koi fayada nahi hota kisi ko keval amiro ko hi sahayata milti hai.kyu ki unke liye hamesa taiyar rahati hai covid team
ReplyDeleteDear sir kindly request to you if any pesrson want his/her covid-19 test in this case enterm number and ganrate aadhar based OTP with Link Mobile number.
ReplyDelete