Lucknow Corona Update- Area wise Details
इन मरीज़ों में ज़्यादा तार मरीज़ Asymtamatic वाले है। साथ ही शहर की हर हिस्से से आज case सामने आए है।
कोरोना वायरस के सम्बन्ध में सर्विलान्स एवं कान्टेक्ट ट्रेसिंग के आधार पर 3953 लोगो के सैम्पल टीमों द्वारा लिये गये है ।
इंदिरा नगर 58,
आशियाना 54
गोमती नगर 55,
रायबरेली रोड 51,
ठाकुरगंज 27,
तालकटोरा 36,
हसनगंज 21,
महानगर 38,
हजरतगंज 32,
मड़ियांव 26,
चैक 33,
जानकीपुरम 37,
विकासनगर 27,
सआदतगंज 13,
गुडम्बा 17,
कृष्णानगर 14,
कैंट 44,
आलमबाग 41,
नाका 18,
अलीगंज 37,
काकोरी 15,
हुसैनगंज 14,
सरोजनीनगर 12,
चिनहट 18,
आज दिनाक 30.08.2020 को कोविड प्रोटोकाल के दृष्टिगत कुल 200 रोगियों को हास्पिटल का आवंटन किया गया। जिसमे से 200 रोगियों के लिए एम्बुलेंस का आवंटन भी कर दिया गया। देर शाम तक 135 रोगियों को हास्पिटल में भर्ती कराया जा चुका है। शेष 65 रोगियों द्वारा होम आईसोलेशन के लिए अनुरोध करके एम्बुलेंस को लौटा दिया गया।
कुल होम आईसोलेशन रोगियों की संख्या - 16850
होम आईसोलेशन पूरा करने वाले रोगी - 11715
सक्रिय होम आईसोलेशन रोगी - 5135
आज कोविड-19 कंट्रोल रूम से होम आइसोलेशन के 5129 मरीजों से फोन के माध्यम से उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली गई इसके साथ ही कोविड-19 कंट्रोल रूम में हेलो डॉक्टर सेवा में 135 मरीजों द्वारा स्वास्थ संबंधी परामर्श लिया गया ।
हेलो डॉक्टर सेवा मे 0522 3515700 कोविड संबंधित स्वास्थ्य की जानकारी प्राप्त की जा सकती है।
कोविड कमांड कंट्रोल रूम लखनऊ 0522 4523000
05222610145
0 Response to "Lucknow Corona Update- Area wise Details"
Post a Comment