-->
Insights of Available Covid Beds in SGPGI

Insights of Available Covid Beds in SGPGI


लखनऊ में बढ़ रहे कोरोना केस को देखते हुए SGPGI ने अपने Rajdhani Covid Hospital में Beds को बढ़ने का फ़ैसला किया है। अब 20-20 Beds को Phase wise अस्पताल में बढ़ाया जाएगा। अभी की बात करे तो राजधानी कोरोना अस्पताल में  210 कोरोना Beds है।





इनमे से -

50 are General Wards Beds
150 are Intensive Care Facility Beds 

Out of these 150 Intensive Care Facility Beds -

80 have Ventilators 
while 70 have Oxygen Support 

आज की स्तिथि में 210 में से 170 Beds Occupied है, और बढ़ते मरीज़ों को देखते हुए जल्द Beds को बढ़ने का इंतज़ाम किया जा रहा है।





डॉक्टर के माने तो इस वक़्त Oxygen Support वाले Beds की ज़रूरत सबसे ज़्यादा है।

News Source - Times of India


1 Response to "Insights of Available Covid Beds in SGPGI"

  1. कम से कम ऑक्सिजन तो हर अस्पताल के इमरजेंसी बीएड पर फिटेड है।दो तीन अस्पतालों को मिलाकर काम से कम 1000 ऑक्सिजन सुविधा वाले बेड तैयार करने चाहिए।अधिक से अधिक होम क़ुरएन्टीन करने का प्रयास होना चाहिए।वेंटिल्टर्स की सुविधा भी कम से कम 500 बीएड पर हो।प्रायवेट अस्पतालों के बेड्स को प्रतिदिन के हिसाब से उन्हें पैसा देकर रिजर्व में रखना चाहिए।उनका पूरा सहयोग लेना चाहिए।

    ReplyDelete