-->
Hi Tech होती जा रही है लखनऊ पुलिस

Hi Tech होती जा रही है लखनऊ पुलिस


Lucknow Police भी अब दुबई Style में Hi-tech होती जा रही है, ताज़ा मामला 11/8/20 का है जब इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान चौराहे पर एक छोटे से एक्सीडेंट में साइकिल सवार युवक का vivo का 10.5 हजार का मोबाइल फोन गिर गया जो खोजने पर नही मिला। पीडित युवक की परेशानी को देखते हुए चौराहे पर तैनात यातायात उपनिरीक्षक श्री के पी यादव ने इसकी सूचना अत्याधुनिक ITMS कन्ट्रोल रूम में नियुक्त TSI श्री रामकृपाल को दी।







आईटीएमएस की टीम ने पूरी घटना की रिकार्डिंग को देखना शुरू किया और उक्त घटना का 5 मिनट का वीडियो तैयार किया।TSI श्री रामकृपाल की टीम ने इस वीडियो के.पी.यादव मोबाइल पर सेंड किया। श्री के.पी. यादव की टीम निगरानी पर लग गई, वीडियो में फोन उठाते दिखाई देने वाली महिला आज मिल गयी।पहले तो उसने साफ मना कर दिया। 

फिर जब वीडियो रिकार्डिंग दिखा कर थाना विभूति खण्ड की पुलिस बुलाकर पूछताछ की गई। 



तब जा कर उक्त महिला ने फोन उठाना स्वीकार किया। फिर पीड़ित युवक को सूचना देकर बुलाया गया और मोबाइल वापस दिया गया।


0 Response to "Hi Tech होती जा रही है लखनऊ पुलिस "

Post a Comment