Guidelines for People Living in Residential Apartment in Lucknow
Lucknow Development Authority के उपाध्यक्ष शिवाकान्त द्विवेदी ने आदेश जारी करते हुए बताया की लखनऊ के सभी Residential Apartments में रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन को अपने यहां एक कोविड-19 की हेल्प डेस्क बनाना अनिवार्य होगा।
उनको प्रतिदिन कोविड वाले व्यक्तियों को चिन्हित करना और उनकी टेस्टिंग हेतु मुख्य चिकित्सा अधिकारी से समन्वय बनाना होगा। इसकी निगरानी LDA के संबंधित Zones के इंजीनियर करेंगे।
उपाध्यक्ष ने बताया कि ऐसोसिएशन को निम्नलिखित कार्य करने होंगे -
1- पॉजिटिव व्यक्ति के संपर्क में आने वाले लोगों की सूची अधिकारी को उपलब्ध कराने होगा ,2- प्रोटोकॉल के अनुसार उन्हें घरों में Quarantine करना होगा ,
3- उनके घरों के बाहर होम आइसोलेशन अथवा पाजिटिव के पोस्टर लगवाना होगा।
4- होम आइसोलेशन व्यक्ति की प्रतिदिन मॉनिटरिंग करनी होगी।
5- नियमों का पालन ना करने अथवा उनमें लक्षण पाए जाने पर समन्वय कर आइसोलेशन हेतु अस्पताल भिजवाना होगा।
6- होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों को दवा उपलब्ध कराना होगा।
7- कोरोना संक्रमण से ग्रसित व्यक्ति के संबंध में सूचना तत्काल इंटीग्रेटेड कंट्रोल कमांड सेंटर को फोन नंबर 0 522-4523000 तथा 0522-2610145 पर उपलब्ध कराना होगा।
0 Response to "Guidelines for People Living in Residential Apartment in Lucknow"
Post a Comment