लखनऊ में मकान ख़रीदने का अच्छा मौक़ा आने वाला है
Lucknow Development Authoruty (LDA) ने 2000 एकड़ में की Housing परियोजना को हरी झंडी दे दी है। अब लखनऊ के सुल्तानपुर रोड पर LDA 6000 घर बनाएगा। इसके लिए LDA ने 9 गाँव में 2200 एकड़ ज़मीन का ब्लू प्रिंट तैयार कर लिया है। LDA के मुताबिक़ एक बार इस परियोजना के पूरे होने पर यहाँ 22,000 लोगों का आशियाना होगा। इसके साथ ही LDA ने अन्य सेवाए जैसे की कम्यूनिटी सेंटर, स्कूल, दुकने आदि के लिए भी जगह तैयार कर ली है।
इस पूरी परियोजना की लागत क़रीब 148 Cr आ रही है, इसका काम 2025 तक ख़त्म कर लिया जाएगा। फ़िलहाल LDA ने Rates नहीं बताए है, मगर LDA के दाम बाक़ी Private Developers से बेहतर ही रहते है तो जो लोग अपना घर ख़रीदने का सपना देख रहे है उनके लिए ये एक अच्छा मौक़ा है।
0 Response to "लखनऊ में मकान ख़रीदने का अच्छा मौक़ा आने वाला है"
Post a Comment