
मिल गया फ़र्ज़ी कटे चालान से निपटने का तरीक़ा
आप में से वो लोग जिनके पास Bike, Scooty या Car होगी, उनको कभी ना कभी फ़र्ज़ी चालान का Message या Letter ज़रूर आया होगा। हमारे बहुत सारे दर्शकों ने हमें Message व Mail कर , ये बताया है कि उनके पास फ़र्ज़ी चालान का Message आया है जबकि वो कभी वहाँ गए ही नहीं जहाँ का दावा चालान ने किया गया है।
Case १- आशियाना की रहने वाली प्रियंका सिंह ने बताया की उनके पास मार्च महीने में घर पर एक Letter आया था जिसमें लिखा था कि उन्होंने january महीने में "शहीद पथ" पर Overspeeding की है जिससे उनको अब १००० रुपए का चालान भरना होगा। परंतु प्रियंका का कहना है की वो आज तक कभी Scooty से शहीद पथ पर गई ही नहीं है।
Case २- केसरबाग में रहने वाले धीरज ने बताया की उनके पास Car को बिना Helmet लगाए चलाने का चालान आया था।
एसे कई केस है जिनमे बिना किसी तथ्य के फ़र्ज़ी चालान बना के लोगों को परेशान किया जा रहा है।
इस सिकायत को लेके जब हमने सम्बंधित अधिकारीयो से बात की तो उन्होंने , ये सभी बातें मानते हुए Technical Error का हवाला दिया, साथ ही उन्होंने बताया की अगर किसी के पास गलत चालान आता है तो वो Online के माध्यम से चालान को निरस्त करने के लिए dcptrafficlko@gmail.com पर Email के द्वारा सिकायत दर्ज करा सकता है, इसपर तुरंत कार्यवाई की जाएगी।
How to complain
ReplyDelete