-->
Facebook Reply over BJP Controversy

Facebook Reply over BJP Controversy


अमेरिकी अखबार Wall Street जनरल की रिपोर्ट से हुए इस खुलासे के आधार पर कोंग्रेस महासचिव राहुल गांधी ने आरोप लगाते हुए Tweet किया कि भारत में Facebook और Whatsapp को BJP और RSS नियंत्रित करती हैं।




दरसल अमेरिकी अखबार 'द वॉल स्ट्रीट जर्नल' के एक आर्टिकल में दावा किया गया है कि फेसबुक बीजेपी नेताओं के हेट स्पीच वाले पोस्ट पर कार्रवाई नहीं करती है.




Facebook ने दिया जवाब -


फेसबुक ने कहा है कि उनकी कंपनी कोई पार्टी नहीं देखती है. कंपनी अपनी पॉलिसी बिना कोई राजनीति पार्टी देखे बनाती है.

कंपनी की ओर से जारी बयान कहा गया, "हम हेट स्पीच या हिंसा भड़काने वाले कंटेंट के खिलाफ हैं. कंपनी अपनी पॉलिसी बिना राजनीति पार्टी देखे लागू करते हैं. हम इन पॉलिसियों को लागू करने और अपने प्रयासों के नियमित आकलन को लेकर प्रतिबद्ध हैं ताकि निष्पक्षता और सटीकता बनी रहे."




0 Response to "Facebook Reply over BJP Controversy "

Post a Comment