-->
कोरोना की रफ़्तार को थामने के लिए DM तैयार

कोरोना की रफ़्तार को थामने के लिए DM तैयार



आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी श्री अभिषेक प्रकाश द्वारा कोविड-19 संक्रमण पर रोक लगाने के उद्देश्य से एक बैठक आहूत की गई।

        बैठक में ज़िलाधिकारी ने बताया कि बढ़ते हुए कोविड संक्रमण के दृष्टिगत इस पर पूरी तरह से रोक लगाने के लिए एक सप्ताह का विशेष अभियान चलाया जाएगा। जो कि 22 अगस्त से 29 अगस्त तक चलेगा। जिलाधिकारी द्वारा थानेवार जो टीमें गठित की गई थी वह इन क्षेत्रों में कोविड प्रोटोकॉल और लॉक डाउन का अनुपालन कराना सुनिश्चित कराएगी। साथ ही होमआईसोलेशन में रहने वाले रोगियों और क्वारेंटिंन लोगो की भी कड़ी निगरानी करने के निर्देश दिए। ताकि उक्त लोग अपने घरों से बाहर न निकले और दूसरों को संक्रमित न करने पाए। साथ ही ऐसे व्यक्तियों पर निगरानी करने के लिए निगरानी समितियों को सक्रिय करने के निर्देश दिए गए। यदि कोई भी क्वारेंटिंन व्यक्ति या होम आइसोलेटेड व्यक्ति बाहर घूमता मिलता है तो तुरन्त इसकी सूचना कामण्ड सेंटर में दे। ऐसे व्यक्तियों को तत्काल कोविड केयर सेंटर में भर्ती कराया जाएगा।



         जिलाधिकारी ने बताया कि होम आईसोलेशन में रहने वाले व्यक्तियों को दवाए उनके घरों पर पहुचाई जा रही है। इस अभियान के अंतर्गत शत प्रतिशत होम आइसोलेटेड रोगियों तक दवाइयो के पैकेट पहचान सुनिश्चित कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि CHC और PHC होम आईसोलेशन वाले रोगियों की निरन्तर देख रेख करेगी। यदि उनको लगता है कि होम आइसोलेटेड व्यक्ति की स्थिति बिगड़ रही है तो उसे तुरंत हास्पिटल में भर्ती कराने की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाएगी।




       जिलाधिकारी ने बताया कि इस अभियान में सर्विलांस टीमो के द्वारा युद्धस्तर पर ILI, SAARI व अत्यधिक लक्षण वाले,रोगियों को चिन्हित किया जाएगा। ताकि उक्त लक्षण वाले रोगी दूसरो को संक्रमित न करने पाए। साथ ही जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया कि इस अभियान में कांटैक्ट ट्रेसिंग और तेज़ी से की जाए और ट्रेस किये गए समस्त कांटैक्ट को होम कवारेंटिंन किया जाए।



जिलाधिकारी ने निर्देश देते हुए कहा कि सभी बी.एम.सी.व स्वास्थ केन्द्र पर कंट्रोल एंड कमांड सेंटर स्थापित किया जाए और इसे जनपद स्तरीय इंटीग्रेटेड कोविड कंट्रोल एंड कमांड सेंटर से जोड़ दिया जाए ताकि कोविड कंट्रोल एक्टिविटी में तेजी लाई जा सके।
बैठक में अपर जिलाधिकारी पूर्वी के.पी.सिंह,अपर जिलाधिकारी वित्त विपिन मिश्रा,ए.सी.एम.ओ.डा.एम.के. सिंह समेत सभी बाल महिला चिकित्सालयों व स्वास्थ केन्द्र के प्रभारी चिकित्साधिकारी भी उपस्थित थे।



0 Response to "कोरोना की रफ़्तार को थामने के लिए DM तैयार "

Post a Comment