Corona Broke all Records Today in Lucknow
लखनऊ में आज कोरोना ने सारे पिछले Record तोड़ दिए, बीते रविवार हुई B Ed Entrance Exam में हम सभी ने देखा था की कुछ जगहों पर किस तरह ना कोई Social Distancing थी और ना ही कोई Mask लगाया था। अब तीन दिन बाद उसी का Result हमारे सामने आना शुरू हो गया है।
लखनऊ मी आज 831 कोरोना मरीज़ मिले है। अब सही मायनो में बोला जाए तो यही वो समय है जब हामे कोरोना से बचना है मगर सबसे ज़्यादा लपरवाई इसी वक़्त देखने को मिल रही है। चाहे सरकार हो या आम लोग , कोरोना को लेके अब लोग ज़्यादा Serious नहीं लग रहे है।
बढ़ रही है मौतें -
बीते 24 घंटो में 12 लोगों ने कोरोना से दम थोड़ा, ये एक बहुत ही बड़ा नम्बर है मौतों का। चाहे अस्पतलो से आने वाली तस्वीरों को देखिए या फिर बाज़ारों में घूम रहे लोगों को हर तरफ़ सिर्फ़ लापरवाई ही दिखती है, कोरोना तब तक आपको संक्रमित नहीं कर सकता जबतक आप उसको लेने बाहर नहीं जाते।
Lockdown required in Lucknow for 30
ReplyDeleteDays
Immediate lockdown for 15 days teqd.in lko.
ReplyDeleteLucknow badly needs full 30 days shutdown lockdown immediately
ReplyDeleteSarkar bekar hai, kuch nahi kar rahi hai
ReplyDelete