-->
Bus Hijacked with Passengers

Bus Hijacked with Passengers


आगरा : चलती बस को किया गया Hijack-



श्रीराम फाइनेंस कंपनी के गुंडों ने यात्रियों सहित बस 'हाईजैक' की, मामले की पूरी कहानी अब सामने आने लगी है
आगरा. श्रीराम फाइनेंस कंपनी (Shri Ram Finance Company) के गुंडों द्वारा यात्रियों सहित 'हाईजैक' (Bus Hijack) करने की पूरी कहानी अब सामने आने लगी है.

मंगलवार शाम 3 बजे गुरुग्राम से मध्य प्रदेश के पन्ना के लिए चली कल्पना ट्रेवल्स (Kalpna Travels) की बस रात 11 बजे आगरा पहुंचती है, जहां से फाइनेंस कंपनी के 'गुंडे' ड्राइवर और कंडक्टर को उतारकर उसे कब्जे में ले लेते हैं. इसके बाद आगरा में ही यात्रियों को झांसी के लिए दूसरी बस में बैठकर आगे के लिए रवाना कर देते हैं. खुद खाली बस को लेकर फरार हैं. अब पुलिस अगवा बस और यात्रियों की तलाश में जुटी है.

मिल रही जानकारी के मुताबिक यात्रियों को झांसी के लिए दूसरी बस में बैठकर रवाना करने के बाद फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी इटावा के लिए निकले हैं. बताया जा रहा है कि बस मालिक अशोक अरोड़ा ग्वालियर के रहने वाले हैं, उनके पास 250 बसें हैं. कल्पना ट्रेवल्स नाम की उनकी बस सर्विस है. उनकी बेटी का नाम कल्पना है जिसकी शादी इटावा में हुई है. अशोक अरोड़ा की मंगलवार को ही मौत हुई है. उनकी मौत के बाद फाइनेंस कंपनी उनकी बसों को खिंच रही है. अगवा बस इटावा नंबर की है जिसका सुराग अभी तक नहीं मिल पाया है.

उधर घटना के बाद आगरा के इंस्पेक्टर क्राइम ब्रांच कमलेश सिंह ने बस में यात्रा कर रहे कुछ सवारियों से भी बात की. जिसमें यात्रियों के मउरानीपुर पहुँचने और झांसी से दूसरे बस की सहायता से आगे जाने की पुष्टि हुई है. कुछ यात्रियों के बीच में ही उतरने की बात भी सामने आई है.

मामले में सरकार के प्रवक्ता सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा कि श्रीराम फाइनेंस के कर्मचारियों ने गुंडों वाली हरकत की है. इस मामले में एफआईआर दर्ज की गई है और कंपनी के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी.

- CM योगी सख्त, कड़ी कार्रवाई के दिए निर्देश

- अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने बताया कि मामले में डीएम आगरा व एसएसपी को कठोर कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।

- अवस्थी ने कहा कि डीएम और एसएसपी से मामले में रिपोर्ट भी तलब की गई है। उन्होंने बताया कि सभी यात्री सुरक्षित हैं।

- बस मालिक की मंगलवार रात को ही मौत हुई है और उनके बेटे अंतिम संस्कार में लगे हुए हैं। लिहाजा पूरी जानकारी ली जाएगी।





0 Response to "Bus Hijacked with Passengers"

Post a Comment