-->
ख़ुशख़बरी : प्रदेश में निवेश करने को तैयार हो गई है ये Companies

ख़ुशख़बरी : प्रदेश में निवेश करने को तैयार हो गई है ये Companies


प्रदेश के MSME व निवेश प्रोत्साहन विभाग के मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने सोमवार को कई कोंपनियो से वीडियो कांफ्रेसिंग के ज़रिए कई बड़ी कोंपनियो से हुई बात चीत साझा की। इस चर्चा के दौरान मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि यूपी में निवेश का अच्छा माहौल है। बेहतरीन सुविधाओं के साथ ही स्किल्ड मैनपावर भी यहां है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार निवेश करने वालों को सुगम कारोबार करने में पूरा सहयोग करेगी। अपर मुख्य सचिव नवनीत सहगल ने एक्सप्रेस-वे, हाईवे, एयरपोर्ट और अन्य मूलभूत सुविधाओं की चर्चा करते हुए बताया कि यूपी में निवेश का सौदा फायदेमंद होगा।





इसके साथ ही मंत्री जी ने बताया की -

1) - German Company  रेनमेटल (Rainmetal) यूपी में निवेश करने को तैयार है ,कम्पनी डिफेंस कॉरीडोर में अपनी एक यूनिट जल्द चालू करेगी, इसके लिए कम्पनी और प्रदेश सरकार लगातार सम्पर्क में है।

2) - इसके साथ ही South Korea की एडिसन मोटर्स (Edison Motors) ने भी यूपी में Electric Vehicle Plant बनाने पर हामी भर दी है।

3) - उत्तर प्रदेश के 66 शापिंग माल में विदेश से आयातित वोदका, स्काच, वाइन, व्हिस्की जैसी महंगी अंग्रेजी शराब और बीयर के स्टोर खोलने में बिग बाजार, स्पेंसर व मोर जैसी बड़ी कंपनियों ने भी सहमति दिखाई है।






अधिकारीयो की माने तो UP ने इस कोरोना काल में काफ़ी मेहनत करते हुए कई बड़ी Companies को अपने यहाँ जगह और प्रोत्साहन दिया है। जिसका परिणाम है जो आज २ बड़ी कम्पनी UP में Invest करने को राज़ी हुई है, साथ ही आने वाले दिनो में और भी छोटी-बड़ी Companies को UP सरकार निवेश के लिए मना लेगी ।

0 Response to "ख़ुशख़बरी : प्रदेश में निवेश करने को तैयार हो गई है ये Companies "

Post a Comment