Awas Vikas & LDA to Sell 8000 House in Lucknow
1.) एलडीए और आवास विकास के "प्रधानमंत्री आवास योजना" के अंतर्गत बन रहे मकानों की Booking 20 अगस्त 2020 के बाद से शुरू होगी।
2.) एलडीए ने प्रधानमंत्री आवास योजना के 4500 मकानों के लिए पंजीकरण खोला है, जबकि आवास विकास के 3500 मकानों
3.) दोनो ही योजनाओं में बन रहे मकानो की कीमतें भी अलग-अलग हैं।
4.) एलडीए मकान की पूरी कीमत आवंटियों से 18 महीने में मांग रहा है। वहीं आवास विकास 60 महीने में पैसा जमा करने की सुविधा दे रहा है।
5.) आवास विकास के मकान की कीमत 6 लाख है। जिसमें से से ढाई लाख सरकार सब्सिडी दे रही है। आवंटी को केवल साढ़े तीन लाख रुपए देना होगा।
6.) जबकि LDA के मकान की कीमत 6 लाख 51 हजार है। जिसमें से ढाई लाख सब्सिडी के बाद आवंटी को चार लाख एक हजार रुपए देना होगा।
7.) LDA की किस्त काफी ज्यादा क्यूँकि इसमें एलडीए मकान की पूरी कीमत आवंटियों से 18 महीने में मांग रहा है। वहीं आवास विकास 60 महीने में पैसा जमा करने की सुविधा दे रहा है।
8.) आवास विकास के मकान की प्रतिमाह किस्त 5760 रुपए है। वहीं एलडीए के मकान की किस्त 22000 रुपए महीने बन रही है। इसके साथ ही आवास विकास 3 महीने में पूरा पैसा जमा करने वालों से कोई ब्याज भी नहीं ले रहा है।
Good
ReplyDeleteGood one
ReplyDeleteSir kha say jankari mila gi
ReplyDeletePlease give website to fill form
ReplyDeleteGive full details
ReplyDeleteFull details plz and how to apply
ReplyDeleteFull details kese milegi
ReplyDeleteGood information.
ReplyDeleteIske full jankari kaha se milege
ReplyDeleterelated website plz
ReplyDeleteHow to apply poori baat bataiye janab
ReplyDeletePlease share location of the houses
ReplyDeleteHme bhi chahiye
ReplyDelete