-->
Area wise List of Corona in Lucknow

Area wise List of Corona in Lucknow

लखनऊ, 21  अगस्त 2020
आज कुल  642 रोगियों को स्वस्थ होने के उपरान्त डिस्चार्ज किया गया।

आज जनपद लखनऊ में कोरोना वायरस के सम्बन्ध में सर्विलान्स एवं कान्टेक्ट ट्रेसिंग के आधार पर 3954 लोगो के सैम्पल  टीमों द्वारा लिये गये है । जिसमे 

आशियाना 17 ,
इंदिरा नगर 29, 
आलमबाग 15, 
ठाकुरगंज 19, 
तालकटोरा 16 ,
हसनगंज 22, 
चिनहट 17, 
गोमती नगर 33, 
महानगर 18 
हजरतगंज 23, 
मडगांव 26, 
रायबरेली रोड 29, 
अलीगंज 19 ,
चौक 27, 
कैंट 22, 
जानकीपुरम 11, 
कृष्णा नगर 24, 
सरोजिनी नगर 17, 
विकासनगर 11




इत्यादि स्थानों पर पाजिटिव रोगी पाये गये। 

 कोविड प्रोटोकाल के दृष्टिगत कुल 248 रोगियों को हास्पिटल का आवंटन किया गया। जिसमे से  सभी 248 रोगियों के लिए एम्बुलेंस का आवंटन भी कर दिया गया। देर शाम तक 143 रोगियों को हास्पिटल में भर्ती कराया जा चुका है। शेष 105रोगियों द्वारा होम आईसोलेशन के लिए अनुरोध करके एम्बुलेंस को लौटा दिया गया। 

कुल होम आईसोलेशन रोगियों की संख्या :- 12311
होम आईसोलेशन पूरा करने वाले रोगी :-  7301
सक्रिय होम आईसोलेशन रोगी :- 5010
--------------------------------
आज जनपद लखनऊ के विभिन्न चिकित्सालयों में कुल मृत्यु की संख्या- 10
जनपद लखनऊ के कुल मृत्यु की संख्या- 6
गैर जनपद के कुल मृत्यु की संख्या-  4
जनपद - बलिया- 1 
जनपद-  बाराबंकी- 1
जनपद- हरदोई- 1
जनपद -सिद्धार्थनगर- 1





कार्यालय मुख्य चिकित्सा अधिकारी लखनऊ

0 Response to "Area wise List of Corona in Lucknow"

Post a Comment